एजेंसी / वॉशिंगटन / अमेरिका : बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रम के 17 फैसले पलटे- अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सत्ता संभालती एक्शन में आ गए हैं उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के 17 फैसले को पलट दिया है, इनमें दो फैसले सीधे तौर पर भारतीय आईटी प्रोफेशनल और वहां बिना कानूनी दस्तावेज रह रहे भारतीयों से जुड़े हैं

पहला फैसला : जो बाइडेनमैं रोजगार आधारित ग्रीन कार्ड के लिए सभी देशों की तय सीमा खत्म कर दी है, इससे भारतीय आईटी प्रोफेशनल्स को लाभ होगा
दूसरा फैसला : ऐसे प्रवासियों को अमेरिकी नागरिकता मिलेगी जिसके पास कानूनी दस्तावेज नहीं है अमेरिका में ऐसे करीब 1.1 करोड़ प्रवासी हैं, इसमें करीब 5 लाख भारतीय भी है
जो बाइडेन ने कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करने के बाद अमेरिकी कांग्रेस से प्रवासियों को नागरिकता देने के लिए कानून बनाने का आग्रह किया है, साथ ही 100 दिन में 10 करोड़ लोगों को कोरोना टीका लगाने की बात कही,
प्रस्तावित आव्रजन विधेयक के तहत अमेरिका में अवैध प्रवासियों को पृष्ठभूमि जांचने के बाद ग्रीन कार्ड मिलेगा, इसके बाद तीन और साल के लिए नागरिकता मिल सकती हैं, इसके साथ ही भारतीयों के लिए ग्रीन कार्ड का भी रास्ता साफ हो गया है
यूएस में 100 दिन तक मास्क लगाना अनिवार्य : जो बाइडेन सबसे बड़ा फैसला जनहित में लिया है, उन्होंने अमेरिका में 100 दिन तक मास्क लगाना अनिवार्य है, कोई भी व्यक्ति अपने घर से बिना मास के पब्लिक प्लेस पर नहीं घूमेगा नहीं बाजार में, शॉप, जीम, स्कूल, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, एयरपोर्ट पर बिना मास के कोई भी व्यक्ति नजर नहीं आएगा
1.अमेरिका पेरिस जलवायु समझौते में फिर से शामिल होगा
2.अमेरिका डब्ल्यूएचओ में फिर से शामिल हो जाएगा
3.मेक्सिको सीमा पर दीवार निर्माण रोक दिया गया है
4.मुस्लिम देशों पर लगा ट्रैवल बैन को हटा लिया गया है
5.छात्रों का लोन पेमेंट सितंबर तक डाल दिया गया है
ट्रंप समर्थकों का संग्राम और अहिंसा : पोर्टलैंड में टर्न समर्थकों का डेमोक्रेट पर हमला, जो बाइडेन के विरोध में पोर्टलैंड में प्रदर्शनकारियों ने डेमोक्रेटिक पार्टी के स्थानीय मुख्यालय और एक सरकारी दफ्तर में तोड़फोड़ की है हालात काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे 8 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है -बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रम के 17 फैसले पलटे
न्यूज :- देवेंद्र कुमार टांक