जयपुर : एसडीएम के बहन की बेरहमी से कर दी हत्या – राजधानी के शिप्रा पथ थाना इलाके में थड़ी मार्केट के पास अकेली रह रही एसडीएम की बहन चोपन वर्षीय विज्ञा शर्मा की सोमवार सुबह घर में घुसकर हत्या कर दी गई हाथ पैर बंदा उनका शव बरामद हुआ पुलिस ने महज 8 घंटे के अंदर यह मर्डर मिस्ट्री को सुलझाते हुए हुए 19 वर्षीय आरोपी पड़ोसी कृष्णकांत शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है

उसने बताया मेरा दोस्त का बिजनेस है विज्ञान घर के बाहर डॉक्टर आने पर टूटी थी इसी से तंग आकर मार दिया, सरकारी टीचर विज्ञा के पति का 10 साल पहले निधन हो चुका है, इकलौता बेटा भोपाल में इंजीनियर है और 16 फरवरी को उसकी शादी है विज्ञा के छोटे भाई आरएएस युगांतर शर्मा जयपुर में एसडीएम प्रथम के पद पर हैं
पड़ोसियों से पूछताछ में सामने आया कि विज्ञा सुबह 6:00 बजे स्कूटी से गाय को रोटी देने गई थी करीब 7:00 बजे दूध लिया था उसके बाद 9:30 बजे तक किसी ने नहीं देखा 9:30 बजे उन्होंने स्कूल टीचर कुलदीप का फोन नहीं उठाया तब वारदात का पता चला – एसडीएम के बहन की बेरहमी से कर दी हत्या

आरोपी ने कबूला कि कैसे की वारदात : सुबह 6:00 बजे गाय को रोटी खिलाने निकली विज्ञा तभी मेन गेट से गुस्सा आरोपी और छत का दरवाजा खोल दिया, बाद में यहीं से आकर वारदात की – पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि पूछताछ में आरोपी कृष्णकांत शर्मा ने कबूला है कि सरकारी टीचर विज्ञा रोजाना की तरह सुबह 6:00 बजे स्कूटी से गाय को रोटी देने के लिए निकली थी
तभी वह मेन गेट से अंदर घुस गया, विज्ञा के वापस आने पर वह छत के दरवाजे से अंदर घुसा और गला दबाकर विज्ञा की हत्या कर दी, कोहनी के दबाव से विज्ञा की गर्दन भी टूट गई थी वारदात को लूट की देने के लिए उसने विज्ञा के हाथ-पैर बांध दिए और मुंह कपड़े से ढक दिया इसके बाद उसने मोबाइल और पर्स भी छिपा दिया
पुलिस को ऐसे हुआ शक : चेहरे पर नाखून की खरोच के निशान थे – जब पुलिस आई तो आरोपी भी वहां पहुंच गया और इधर-उधर चक्कर काटने लगा उसने मास्क लगा रखा था, ताकि विज्ञा से संघर्ष के दौरान उसके चेहरे पर बने नाखून की खरोच के निशान ना दिखाई दे, बावजूद इसके आंख के पास खरोच के कुछ निशांत दिख रहे थे पुलिस पूछताछ में वारदात कबूली

वारदात का ऐसे चला पता : एडिशनल कमिश्नर अजय पाल लांबा ने बताया कि विज्ञा ने व्हाट्सएप पर बिंदास लेडीस नाम से ग्रुप बना रखा था इसमें रोज सुबह 6:30 से 7:00 के बीच लड्डू गोपाल जी की पूजा करके फोटो शेयर करती थी सोमवार को 9:00 बजे तक फोटो शेयर नहीं की तो टीचर कुलदीप ने विज्ञा को फोन किया था फोन नहीं उठा तो अनीता को फोन किया अनीता का बेटा ऋषभ छत से घर के अंदर गया तब वारदात पता चली
सबसे पहले पड़ोसी ऋषभ ने देखा क्राइम सीन : मम्मी के मोबाइल पर कुलदीप सर का फोन आने के बाद मम्मी ने दीवार फांद कर छत पर देखने को बोला, विज्ञा भुआ छत पर नहीं दिखी तो छत के खुले गेट से अंदर चला गया, वहां देखा कि उनके दोनों हाथ पैर व मुंह बंदे थे देखते ही चिल्लाकर एक बार तो बाहर आ गया फिर मम्मी के कहने पर वापस जाकर नीचे के दरवाजे की कुंडी खोली
न्यूज :- देवेंद्र कुमार टांक